जेएनयू हिंसा के खिलाफ राष्ट्रवादी ने पोती एबीवीपी के बोर्ड पर कालिख

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) में हुई हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। पुणे में भी विभिन्न संगठनों ने इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कड़ी निंदा की है। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर पुणे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यालय के बाहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विद्यार्थी शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। तिलक रोड पर हुए इस प्रदर्शन में एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर कालिख पोती और उसे तोड़ने का प्रयास भी किया।
इस प्रदर्शन आंदोलन में राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्रीनिवास जगताप, साहिल कांबले, ललित शिंदे, गणेश वाघमारे, निशांत देशमुख, संजीव मिश्रा, वैभव झुंबरे, योगेश ओसवाल, सनी रहदीवे आदि शामिल हुए। पार्टी की विद्यार्थी इकाई के नेता श्रीनिवास जगताप ने आरोप लगाया कि जेएनयू में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर एबीवीपी के गुंडों ने हमला किया। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया गया। इसी के विरोध में हम आज यहां प्रदर्शन करने आये थे। जगताप के साथ आये कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारेबाजी की है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। फिलहाल इस मामले में अभी तक एबीवीपी विंग की ओर से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्यालय के बाहर फ़ोर्स तैनात कर दी है।