राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मांगा पालकमंत्री से इस्तीफा

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – बिल्डर के हित के लिए राज्य सरकार के 42 करोड़ रुपए का राजस्व का नुकसान करनेवाला फैसला करने वाले राजस्व मंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री चन्द्रकांत पाटिल से राष्ट्रवादी कांग्रेस ने इस्तीफा मांगा है। शुक्रवार को पार्टी की शहर इकाई द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच और जांच होने तक पाटिल को मंत्री पद से दूर रखने की मांग को लेकर पिंपरी चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के सामने प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में पार्टी के कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, प्रवक्ता फजल शेख, नगरसेवक राजू मिसाल, पंकज भालेकर, राजू बनसोडे, नगरसेविका संगीता ताम्हाणे, सुलक्षणा शिलवंत(धर), युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, युवती अध्यक्ष वर्षा जगताप, ओबीसी सेल अध्यक्ष विजय लोखंडे, सामाजिक न्याय महिला अध्यक्षा गंगा धेंडे, युवक प्रदेश महासचिव विशाल कालभोर, संदीप उर्फ लाला चिंचवडे, संजय लंके, अमोल भोईटे, बिपीन नाणेकर, अलोक गायकवाड, मयुर जाधव, सचिन औटे, संजय औसरमल, सनी डहाले, प्रतिक सालुंके, दिनेश पटेल, कुंदन गोसावी आदि शामिल हुए थे।