राष्ट्रवादी कांग्रेस को बड़ा झटका! रमेश कराड़ ने नामांकन लिया वापस

बीड़। पुणे समाचार

ऐन विधानपरिषद चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल होकर सत्ताधारी भाजपा खासकर महिला व ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे को झटका देनेवाले रमेश कराड़ ने अब राष्ट्रवादी को ही जोरदार झटका दे दिया है। विधानपरिषद की लातूर-बीड-उस्मानाबाद की सीट से दाखिल किया गया नामांकन पत्र आज अचानक से उन्होंने वापस ले लिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. गोपीनाथ मुंडे के कट्टर समर्थक रहे रमेश कराड़ ने हालिया मैं उस्मानाबाद विधानपरिषद के लिए विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया है। इतना ही नहीं राष्ट्रवादी ने परभणी में बाबाजानी दुर्रानी की सीट छोड़कर कराड़ को विधानपरिषद की लातूर-बीड-उस्मानाबाद सीट से प्रत्याशी घोषित किया था|

कराड़ का राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के लिए जोरदार झटका माना जा रहा था। हांलाकि भाजपा ने इसका जवाब राष्ट्रवादी के सुरेश धस को पार्टी में शामिल किया। इसी बीच रमेश कराड़ ने अचानक से नामांकन वापस लेकर राष्ट्रवादी को जोरदार झटका दे दिया। अब कराड़ के साथ डमी के तौर पर नामांकन दाखिल करनेवाले अशोक जगदाले राष्ट्रवादी के प्रत्याशी होंगे।