राष्ट्रवादी ने मनपा आयुक्त को दिया जलकुंभी का ‘बुके’

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ शहर से बहनेवाली नदियों में फैली जलकुंभी हटाने को लेकर की जा रही टालमटोल के विरोध में विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस ने गुरुवार को मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को जलकुंभी का ‘बुके’ भेंट दिया। राष्ट्रवादी का कहना है कि, यह ‘बुके’ शहर में स्वास्थ्य, प्रदूषण, कचरे का निपटारा आदि समस्याओं को हल करने में नाकाम साबित होने का प्रतीक है।

राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, विपक्षी दल के नेता दत्ता साने, नगरसेवक राजू बनसोडे, शाम लांडे, नगरसेविका सुलक्षणा धर- शीलवन्त, डॉ वैशाली घोडेकर, माई काटे, प्रज्ञा खानोलकर, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष विशाल वाकड़कर आदि इस अनूठे आंदोलन में शामिल हुए। अगर शहर के गम्भीर मसलों को हल करने की सुध नहीं ली गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी इस दौरान दी गई।

विपक्षी नेता साने ने बताया कि, कासारवाडी, फुगेवाडी, दापोडी इलाकों में नदी की जलकुंभी के चलते मच्छरों का फैलाव हुआ है स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है। इस मसले पर प्रशासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए 22 मई को फुगेवाडी में मानवी श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया। मनपा में भी आंदोलन किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें 10 जून तक जलकुंभी हटाने की कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। मगर हालात जस के तस ही हैं। प्रदूषण नियंत्रण मंडल और मनपा दोनों टालमटोल कर रहे हैं। इसके चलते आज मनपा आयुक्त को जलकुंभी का ‘बुके’ भेंट दिया गया, यह भी उन्होंने बताया।