प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो ट्वीट कर राष्ट्रवादी ने फडणवीस की ली खबर

नागपुर, 18  दिसंबर – शीतकालीन सत्र में पिछले दो दिनों से भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए हंगामा मचा रखा है. मुख्यमंत्री उद्धव दवारा  भाजपा को फटकार लगाए जाने के बाद आज राष्ट्रवादी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो ट्वीट कर कहा है कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के उम्मीदों के अंधेरे में फंस गए है.

भाजपा और शिवसेना विधायक में हाथापाई 
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान आज चौंकाने वाली घटना सामने आई. किसानों के मुद्दे पर जब चर्चा चल रही थी तभी शिवसेना और भाजपा के विधायक  के बीच बहस होने लगी. शिवसेना के बुलडाणा के विधायक संजय गायकवाड़ और भाजपा के विधायक अभिमन्यू पवार के बीच जोरदार हाथापाई देखने को मिली।

इस घटना पर राष्ट्रवादी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है. यह वीडियो राज्यसभा का है. राज्यसभा में बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी की प्रशंसा कर रहे है. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रावादी के नेता कभी भी वेल में नहीं उतारकर हंगामा नहीं किया। यह भाजपा को सीखना चाहिए।

 भाजपा के लोग प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर पारी फेर रहे 

एक तरफ प्रधानमंत्री संसदीय राजनीति में वेळ में उतरने को लेकर एनसीपी की तारीफ कर रहे है और राज्य में भाजपा के लोग मोदी की उम्मीदों को अँधेरे में ले जा रहे है. राज्य में विरोधी पक्ष के रूप में भाजपा के विधायक विधानसभा में उच्च परंपरा की अवहेलना कर रहे है.

सभागृह के इतिहास को कलंकित नहीं करे 
इसी दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां फालतू नहीं बोले, केंद्र से पैसा मांगे।
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भाजपा को फटकार लगाते हुए कहा, यह विधानसभा का पहला सत्र है. कामकाज को दुनिया देख रही है. मेरी दोनों दलों से विनती है कि सभागृह के इतिहास को कलंकित नहीं करे.