नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रकल्प प्रभावितों के शिफ्टिंग में आई गति

नवी मुंबई: सवांददाता – नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों के लिए प्रकल्प प्रभावितों को 22।5 प्रतिशत का मुआवजा, पुनर्वसन और पुर्नस्थापना योजना के तहत प्लॉट बांटे जा रहे हैं। पहले चरण के अंतर्गत चिंचपाड़ा, कोपर, कोल्ही, वरचे ओवले व वाघिवली वाड़ा गांवों के 95 प्रतिशत और शेष गांवों में बड़े स्तर पर घर खाली करने वाले प्रकल्प प्रभावितों को शिफ्ट किया गया है।
इनमें चिंचपाड़ा गांव के 88 प्रतिशत, कोपर गांव के 95 प्रतिशत, कोल्ही गांव के 89 प्रतिशत, वरचे ओवले गांव के 90 प्रतिशत जबकि वाघिवली वाड़ा गांव के 99 प्रतिशत लोगों ने घर खाली कर दिए हैं और वहां से लोगों को शिफ्ट किया गया है। इन गांवों में प्रकल्प प्रभावितों द्वारा किए गए सहयोग से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के विकास कार्य को गति मिली है।
एयरपोर्ट के विकास के दूसरे चरण के अंतर्गत आने वाले गांवों में उलवे गांव के प्रकल्प प्रभावितों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।यहां के 150 घरों के लोगों को शिफ्ट किया गया है। दूसरे चरण में वाघिवली, गणेशपुरी, कोंबडभुजे व तरघर गांवों के एयरपोर्ट प्रकल्प प्रभावितों से सिडको ने अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने घरों को खाली कर शिफ्ट हो जाए और पुनर्वसन के तहत दिए गए प्लॉट को कब्जे में लें।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की अब तक हुई प्रगति प्रकल्प प्रभावितों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सहयोग से संभव हो पाया है। इस प्रोजेक्ट के दोनों चरणों का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दूसरे चरण के अंतर्गत आने वाले प्रकल्प प्रभावितों का सहयोग बेहद जरूरी है।इन प्रोजेक्ट्स से प्रकल्प प्रभावितों को भविष्य में कई सुनहरे मौकों के रास्ते खुलेंगे।ऐसे में शेष प्रकल्प प्रभावितों से जल्द से जल्द अपने घरों को छोड़ने की अपील सिडको की तरफ से की गई है।