नवाज शरीफ ने अपनी सजा को हाईकोर्ट में दी चुनौती

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के एक मामले में मिली सजा के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी याचिका में जमानत की भी मांग की है।  बात दें कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम फिलहाल रावलपिंडी के आडियाला जेल में बंद हैं।

नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को बीते शुक्रवार को लंदन से लाहौर पहुंचने पर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने 6 जुलाई को नवाज शरीफ और बेटी मरियम को एवेनफिल्ड संपत्ति भ्रष्टाचार मामले में क्रमश: 10 साल और 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा शरीफ के दामाद कप्तान (रिटायर्ड) सफदर को भी 1 साल की सजा सुनाई गई है।

मामले को दूसरी जवाबदेही अदालत में ट्रांसफर करने की मांग 

शरीफ की ओर से एक अन्य अपील में मामले को दूसरी जवाबदेही अदालत में ट्रांसफर करने की मांग भी की गई। बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी है कि जवाबदेही अदालत के जस्टिस मोहम्मद बशीर मामले के कई पहलुओं पर सार्वजनिक रूप से अपनी राय रख चुके हैं।