झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, 6 जवान शहीद, कई घायल

रांची: झारखंड में मंगलवार देर रात एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 6 जवान शहीद हुए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की भी खबर है। गढ़वा जिले के छिंजो इलाके में नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछाकर हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इसके बाद पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

सख्त घेराबंदी देखकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और रास्ते में बिछाई गई लैंडमाइन में विस्फोट कर दिया गया, जिससे 6 जवान शहीद हो गए। गढ़वा के पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि हमले में कई जवान घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्ला ने बताया कि इस हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है।

सुकमा में 9 जवान हुए थे शहीद
गौरतलब है कि मार्च में छतीसगढ़ के सुकमा जिले में भी नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया था। इस हमले में सुरक्षाबलों के 9 जवान शहीद हुए थे। सुकमा हमले में जवानों को पहले आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया, फिर फायरिंग की गई। इस हमले में करीब 100 माओवादी शामिल थे।