राकांपा ने फडणवीस के इस्तीफे की मांग की (लीड-1)

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में चुनाव बाद चल रही राजनीतिक उठापटक में राष्ट्रवांदी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक ने रविवार को राज्य की भाजपा की अगुवाई वाली देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्तीफे की मांग की और दावा किया सरकार के पास जरूरी विधायकों के समर्थन की कमी है और जोर देकर कहा कि राकांपा के सभी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं।

राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फ्लोर टेस्ट पर जोर देने की बजाय इस्तीफा देना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा कि जहां तक विधायकों का संबंध है, पांच संपर्क में नहीं थे।

उन्होंने कहा, “इसमें से दो लौट आए हैं। तीसरे विधायक ने वीडियो के जरिए अपना संदेश भेजा है। हमारे सभी विधायक आज शाम तक वापस आ जाएंगे।”

मलिक ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार के पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है।

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि देवेंद्रजी इस्तीफा दें। अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम निश्चित तौर पर विधानसभा में सरकार को हराएंगे और नई सरकार बनाएंगे।”

मलिक ने कहा, “मौजूदा राज्य सरकार अल्पमत में है। फडणवीस सदन के पटल पर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। हम उनसे मांग करते हैं कि वह इस्तीफा सौंपे।”

नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, “यह संयोग है कि इसी रेनेसां होटल से भाजपा ने कर्नाटक की सरकार गिराई थी और इसी होटल से हम महाराष्ट्र की सरकार बनाएंगे।”

महाराष्ट्र में भाजपा की सत्ता में वापसी से शिवसेना, शरद पवार की राकांपा और कांग्रेस को राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित किया है।

तीनों पार्टियों ने अपने विधायकों को मुंबई के लक्जरी होटलों में रखा हुआ है, ऐसा उन्होंने विधानसभा में किसी भी समय फ्लोर टेस्ट के समय विधायकों को ले जाने के मद्देनजर किया है, जिसमें भाजपा को बहुमत साबित करना है।

राकांपा के विधायकों को बीती रात बस से मुंबई के पवई के रेनेसां होटल ले जाया गया।

शिवसेना ने अपने 56 विधायकों में से 55 को मुंबई में अंधेरी के ललित होटल में ठहराया है। उन्हें अपना मोबाइल फोन जमा करने को कहा गया है।

कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहराया है।

visit : punesamachar.com