थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को टिकट देगी एनसीपी : सुप्रिया सुले

पुणे में आयोजित एक साहित्य सम्मेलन में एनसीपी सांसद ने कहा
पुणे : समाचार ऑनलाइन – राज्य के थर्ड जेंडर के नागरिकों को विकास की मुख्य धारा में लाने और उनके हक को लेकर जागृति पैदा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रयासरत है। आने वाले चुनाव में पार्टी की तरफ से थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को भी टिकट देने के लिए हम तैयार हैं। यह बयान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिया है।

पुणे में आयोजित एक साहित्य सम्मेलन में बोलते हुए सुप्रिया सुले ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी उल्लेखनीय रूप से सहमत नहीं थी फिर भी लोकसभा में हमने समलिंगी और सरोगेसी विषय से जुड़े विधेयक पर सहमति दी थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस हमेशा धर्मनिरपेक्ष पार्टी के रूप में कार्य करती रही है। समाज के वंचित वर्गों के सामाजिक परिर्वतन के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में समाज के इन वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लि

साहित्य क्षेत्र में थर्ड जेंडर समाज बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। आने वाले समय में थर्ड जेंडर के नागरिकों के जीवन पर आधारित अथवा उनके द्वारा लिखित साहित्य बड़ी संख्या में पढ़ने को मिलेंगे।