विधानसभा की 3 सीट के लिए राष्ट्रवादी के 14 इच्छुक

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद निराश न होते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में बीती शाम पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीन सीटों का ब्यौरा लिया गया। इसमें तीन सीटों के लिए 14 इच्छुक पाए गए। इस बैठक में जहाँ आठ दिनों में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद उम्मीदवारी का फैसला करने की बात स्पष्ट की गई। वहीं लोकसभा चुनाव में पार्थ पवार की करारी हार का जवाब भी स्थानीय नेताओं से मांगा गया। खुद पार्टी हाईकमान शरद पवार द्वारा इस मुद्दे पर सवालों की बौछार किए जाने से स्थानीय नेताओं की बोलती बंद हो गई।
मुंबई में हुई इस ब्यौरा बैठक में पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की पिंपरी सीट से पांच, चिंचवड़ सीट से छह और भोसरी की सीट के लिए तीन नेताओं ने चुनाव लड़ने की तैयारी दर्शाई। इनमें चिंचवड विधानसभा से वरिष्ठ नेता भाऊसाहेब भोईर, नाना काटे, मोरेश्वर भोंडवे, प्रशांत शितोले, मयुर कलाटे, राजेंद्र जगताप, पिंपरी विधानसभा से पूर्व विधायक अण्णा बनसोडे, नगरसेविका सुलक्षणा धर, संदीपान झोंबाडे, पूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल, मौजूदा नवरसेवक राजू बनसोडे और भोसरी विधानसभा से पूर्व विधायक विलास लांडे, मनपा में विपक्षी दल के नेता दत्ता साने, पूर्व नगरसेवक पंडित गवळी आदि का समावेश है।
इस बैठक में राष्ट्रवादी काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, छगन भुजबल, विधानसभा के पूर्व सभापति दिलीप वलसे-पाटील, सांसद सुप्रिया सुले, डॉ. अमोल कोल्हे, पार्थ पवार, पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे कई आला नेता व पदाधिकारी मौजद थे। पार्टी हाईकमान ने मावल लोकसभा की सीट से पार्थ पवार की शर्मनाक हार पर कड़ी नाराजगी जताई और स्थानीय नेताओं से उसका जवाब मांगा। उनके सवालों की बौछार से नेतागण की बोलती बंद हो गई। हालांकि पवार ने हार से निराश न होते हुए हार का आत्मपरीक्षण करने, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और पार्टी जिसे भी प्रत्याशी तय करे उसे जिताने के आदेश दिए।