राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे का इस्तीफा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही पिंपरी चिंचवड़ शहर के सियासी क्षेत्र में तब खलबली मच गई जब राष्ट्रवादी कांग्रेस के पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी पार्थ अजीत पवार की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए शहराध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा उन्होंने की है।
गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गई। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार को शिवसेना के मौजूदा सांसद व प्रत्याशी श्रीरंग बारणे से करारी शिकस्त मिली है।बारणे ने उन्हें दो लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया है। पार्थ राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार के पोते और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र हैं। पवार परिवार के अब तक के इतिहास में यह पहली हार है।
इस लोकसभा चुनाव के जरिये पार्थ राजनीति में पदार्पण कर रहे थे। उनके प्रचार में पूरी राष्ट्रवादी, बारामती और पूरा पवार परिवार मावल के मैदान में उतरा था। मगर इसके बावजूद उन्हें पदार्पण में ही हार का सामना करना पड़ा। पवार के अपने गढ़ में उनके पोते- पुत्र की हार राष्ट्रवादी को काफी चुभी है। इस हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के पिंपरी चिंचवड़ के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने अपने पद स इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।