राष्ट्रवादी की एड वंदना चव्हाण राज्यसभा उपसभापति पद की प्रत्याशी!

नवी दिल्ली। समाचार ऑनलाइन 
राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में एनडीए में प्रत्याशी तय करने को लेकर जारी गहमागहमी के बीच विपक्षी दलों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद एड वन्दना चव्हाण को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है। बहरहाल इस चुनाव के लिए विपक्ष के साथ साथ सत्तादल के पास भी बहुमत नहीं है, इसके चलते इस चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता से देखा जा रहा है। अब जबकि एनडीए ने जेडीएस के हरिवंश को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, तब उपसभापति के चुनाव की लड़ाई हरिवंश और एड वन्दना चव्हाण के बीच होनी तय है।
[amazon_link asins=’B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4a445f81-9a31-11e8-a633-2d391fb94b69′]
विपक्षी दलों द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने एक बाद एक चैनल से की गई बातचीत में वंदना चव्हाण ने कहा, उपसभापति चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाना काफी खुशी की बात है। जो भी फैसला होगा वह सभी विपक्षी दलों द्वारा मिलकर किया जायेगा वही सभी को मंजूर होगा। गौरतलब हो कि राज्यसभा के उपसभापति के लिए 123 वोटों की जरूरत है। भले ही भाजपा सभागृह में सबसे बड़ा दल हो लेकिन एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। निर्दलीयों और मित्र दलों को मिलाकर भी 115 वोटों तक ही पहुंच बनती है। हांलाकि 13 सांसदों वाली एआयडीएएमके किसके पक्ष में वोट देती है? यह अब तक निश्चित नहीं हो सका है।