बंगाल में करीब 17 प्रतिशत मतदान

सिलीगुड़ी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हो रहे मतदान में सुबह नौ बजे तक करीब 17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में चाय के बगानों में काम करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में मतदान करने बाहर निकले, तो वहीं शुरुआती घंटों में रायगंज सीट पर सुबह के समय मुस्लिम मतदाताओं को अच्छी-खासी संख्या में देखा गया।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने कोलकाता में कहा, यहां पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक, कुल मतदान प्रतिशत 16.78 दर्ज किया गया। रायगंज में 17.45, जलपाईगुरी में 16.84 और दार्जिलिंग में 16.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इन क्षेत्रों के लिए स्थापित कुल 5,390 मतदाता केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चोपरा में मतदाताओं ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाता केंद्रों पर सीआरपीएफ बलों की तैनाती की मांग करते हुए एक सड़क को बाधित कर दिया।

जलपाईगुड़ी के कई मतदाता केंद्रों पर खराब ईवीएम की वजह से चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हुआ। साल 2014 में, जलपाईगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस, रायगंज सीट पर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) और दार्जिलिंग सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था।