लातूर में फिर एक बार वॉटर ट्रेन भेजने की नौबत 

लातूर।  समाचार ऑनलाइन

दो साल पहले मांजरा डैम सूखा पड़ने से लातूर में वॉटर ट्रेन भेजी गई थी। एक बार फिर मांजरा डैम सूखा पड़ गया है। मांजरा डैम के चारों ओर शैवाल, काई दिखाई दे रही है। इस कारण से लातूर में दस दिन के बाद पानी की आपूर्ति की जाएगी।

फेस्टिव सीजन धमाका ऑफर : 60,000 रुपये तक का शॉपिंग क्रेडिट

पानी की कमी होने के कारण लातूर महापालिका आयुक्त ने लातूर शहर के घर, मोटर गाड़ी और परिसर की साफ सफाई करने में इस्तमाल की जाने वाले पानी  पर पाबंदी लगा दी है। शहर के सभी नल को ट्यूबिंग लूप लगाने के आदेश दिए गए है। पानी का बेवजह इस्तमाल करने पर महापालिका कानूनी कार्यवाही करेगी। महाराष्ट्र का मराठावाडा परिसर बारिश पर निर्भर है। इस साल मानसून में ज्यादा बारिश न होने के कारण एक बार फिर पानी की समस्या हो गई है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9700c430-c6ff-11e8-be43-7fe157af8fa7′]

बता दें, 2016 के बाद धने गांव के मांजर डैम में पानी ज्यादा मात्रा में जमा हुआ था। लेकिन अब  224 दलघमी क्षमता के डैम में उपयुक्त पानी का स्टॉक ख़त्म हो कर केवल 45 दलघमी पानी रह गया है। खेती और उदयोग को पर्याप्त पानी देने लेने के लिए प्रशासन क्या निर्णय लेने वाली है, इस मुद्दे पर सभी की नजरे बनी हुई है। लातूर एमआयडीसी के ग्रीनबेल्ट के लिए पहचाने जाने वाले मांजरा परिसर में खेती के लिए लगने वाले पानी के सवाल उठाये जा रहे है।
मिरज से पानी एक्स्प्रेस लातुर में 
दोन साल पहले सांगली के मिरजे से पानी, वॉटर एक्स्प्रेस द्वारा लातूर भेजी गई थी। सूखे के समस्या से परेशान लातूर के लोगों को सांगली ने मदद की थी। पानी  के 10 वॅगन्स एक्सप्रेस से जोड़े गए थे। एक वॅगन से 50 हजार लिटर पानी लातूर में ले जाया गया था। इस तरह लातूर के लोगों को 5 लाख लीटर पानी दिया गया था।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’89590542-c700-11e8-b69e-5f61e2ce80a9′]