नेताजी सावधान! यहां जूतों की माला से होगा आपका स्वागत

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेताओं के स्वागत के लिए आम जनता ने ख़ास तैयारी की है। तैयारी ऐसी है कि नेताओं के पसीने छूट जाएंगे। दरअसल, भोपाल के कोलार इलाके में बारिश के चलते हालात बेहद ख़राब हो जाते हैं। इसलिए स्थानीय निवासियों ने नेताओं से व्यवस्था में सुधार की गुहार लगाई थी, जिसे अनसुना कर दिया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ओम नगर के लोगों ने नेताओं के स्वागत के लिए जूतों की माला तैयार की गई है। इस माला को पुराने जूतों से तैयार करके घरों की छत पर टांग दिया गया है। स्थानीय व्यापारी राजेश मिश्रा ने कहा, “अभी सिर्फ मानसून से पहले की बरसात हुई है, और इलाके की स्थिति आप देख ही सकते हैं, मानसून की झड़ी लगने के बाद यहाँ से निकलना तक मुश्किल हो जाता है”। उन्होंने भोपाल नगर निगम (बीएमसी) और नेताओं पर दोष मढ़ते हुए कहा कि हर साल नेता यहां आकर वोट मांगते हैं, लेकिन हमारी दिक्कतों के निवारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते।

अब हम दिखाएंगे
वहीं, राम सक्सेना ने कहा कि बीएमसी अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों को हम कई बार शिकायत भेज चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमारी सोसाइटी में पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है और सड़कों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक हम विरोध करते रहे और अधिकारियों को ज्ञापन देते रहे, लेकिन अब हमने जूतों की माला तैयार की है। जैसे ही कोई नेता यहां वोट मांगने आएगा, हम उन्हें दिखाएंगे कि स्वागत कैसे होता है।

क्या कहते हैं पार्षद महोदय?
ओम नगर के पार्षद एम मीणा ने बताया कि कॉलोनी के प्रवेश द्वार के दाईं तरफ पुलिया का निर्माण किया गया था, जिसके नीचे सीवर लाइन भी बननी थी। लेकिन ठेकेदार ने सीवेज लाइन का निर्माण नहीं किया। मैंने इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात की है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि 10 हजार लोग यहां से रोज गुजरते हैं और सीवर समस्या एक जटिल समस्या बन चुकी है।