नेताजी ने कहा ‘वादे पूरे न करूं तो चप्पल से पीटना’ और चप्पल भी खुद ही बांटीं

हैदराबाद | समाचार ऑनलाइन – चुनाव प्रचार के लिए नेता क्‍या-क्‍या नहीं करते। कोई विकास की बात करता है, तो कोई नौकरियों का वादा करके सुर्खियां बंटोरता है। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे एक निर्दलीय उम्‍मीदवार ने भी कुछ ऐसा ही वादा किया है, हालांकि वादे के साथ जोड़ी गई शर्त अनोखी है। नेताजी ने लोगों से कहा है कि यदि वो अपना वादा भूल जाते हैं या पूरा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें चप्पलों से पीटा जाए, मजे की बात तो ये है कि चप्पल भी उन्होंने खुद ही बांटी हैं।

तेलंगाना की कोरातला विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार अकुला हनुमंत ने चुनाव प्रचार के लिए यह अनूठा तरीका अपनाया है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान घर-घर पहुंचकर लोगों के बीच चप्‍पलें बांटी। इस दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर वह क्षेत्र से निर्वाचित होने पर अपने वादों पर खरे न उतरे और घोषणाएं पूरी न कर पाए, तो लोग चप्‍पलों से उनकी पिटाई करें। चुनाव प्रचार के लिए उनका यह तरीका सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

ऐसे में जबकि नेताओं पर अक्‍सर चुनाव जीत जाने के बाद क्षेत्र में नहीं पहुंचने और जन समस्‍याओं की अनदेखी के आरोप लगते रहते हैं, अकुला हनुमंत के चप्‍पल बांटने और वादे पूरे नहीं करने पर उन्‍हें पीटे जाने की उनकी बात पर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोट 7 दिसंबर को डाले जाएंगे। यहां एक ही चरण में चुनाव संपन्‍न होगा। उसी दिन राजस्‍थान में भी वोट पड़ेंगे। जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।