सुले ने भाजपा को सुनाई खरी-खरी, कहा – हम झूठ नहीं बोलते

पुणे समाचार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी राजनीति कर रही है। पुणे में एक पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम जब सत्ता में थे हमने कभी भी शिक्षा में राजनीति को मिलाने का प्रयास नहीं किया, मगर जब से भाजपा सत्ता में आई है उसने इस क्षेत्र को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। सरकार के फैसलों से यह बात साफ जाहिर होती है”।

शिक्षा से हो रहा खिलवाड़
सुले ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा की स्थिति दयनीय बना दी है। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि राज्य के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिले, इसके बावजूद भी जिला परिषद् के 1300 स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। क्या सरकार बताएगी कि वाड़ा या बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा का क्या होगा?

बेमतलब के विरोध में विश्वास नहीं
राकांपा सांसद ने कहा, “कुछ दिन पहले राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने आरोप लगाया था कि स्कूल बंद करने को लेकर शरद पवार और सुप्रिया सुले झूठ बोल रहे हैं। यह सुनकर हमें काफी दुख हुआ। क्योंकि हमने कभी भी राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर झूठ नहीं बोला। मैं चाहती हूँ कि तावड़े स्पष्ट करें कि हमने क्या झूठ बोला है”। उन्होंने आगे कहा कि तावड़े कुछ और नहीं बल्कि अपनी नाकामयाबी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। हम सरकार की गलतियों पर आपत्ति उठाते हैं और वह हमारा धर्म भी है, बेमतलब का विरोध करने में हम विश्वास नहीं रखते।