पुरे देश भर में आज से सात नए नियम लागू 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 

1 अक्टूबर मतलब आज से कई चीजें बदलने वाली हैं। इनका सीधा असर आप पर पड़ेगा। इसमें रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, एटीएफ के दाम, कमोडिटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, दिल्ली से शिर्डी की फ्लाइट और टीसीएस टीडीएस के प्रावधान प्रमुख हैं। इसके साथ ही आज से छोटे बचत खाते में ज्यादा ब्याज दर मिलेगा। वही कॉल ड्रॉप करने पर मोबाइल कंपनी को पांच लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पढ़ सकता है।

जानिए स्तन कैंसर के कारण , लक्षण और बचाव के तरिके

पीपीएफ, सुकन्या, समृद्धी, एनएससी और केवीपी पर ज्यादा ब्याज –
बचत करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।
वित्तमंत्री ने जारी अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें संशोधित की जाती हैं।
पांच वर्ष की सावधि जमा, आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं।
[amazon_link asins=’B0756Z43QS,B0784D7NFX,B0756RF9KY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a2473d08-c560-11e8-b22b-a9afc50b7c1e’]
गैस सिलिंडर हुआ महंगा –
पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। लगातार बढ़ रहे महंगाई से पूरा देश परेशान है। पेट्रोल-डीजल के कीमतों में तो आसमान छू रखा है।  वही अब सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपए बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्टूबर में 59 रुपए महंगा हो गया।
कॉल ड्राप करने पर लगेगा जुर्माना – 

कॉल ड्रॉप की परेशानी से निजात पाने के सरकार द्वारा इस पर जुर्माना लगा दिया गया है।  कॉल ड्रॉप की समस्या को रोकने के लिए ट्राई का नया निर्देश 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है। कॉल ड्रॉप के बदले मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

[amazon_link asins=’B071HWTHPH,B0756Z43QS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b4d992ae-c560-11e8-aa83-878bc3413a7d’]

टीडीएस और टीसीएस के प्रावधान आज से लागू –
सीजीएसटी के तहत आने वाली यूनिट को वस्तु या सेवा सप्लाई करने वाले 2.5 लाख रुपए से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी टीडी एस कलेक्शन करना होगा। इसके अलावा राज्य भी अपने यहां के कानून के तहत 1 फीसदी टीडीएस लगाएंगे। इसका मतलब 2 फीसदी टीडीएस हो जाएगा।
ई-कॉमर्स कंपनियों को भी अब जीएसटी के तहत सप्लाई करने वालों को किसी भी पेमेंट के लिए 1 फीसदी टीसीएस कलेक्ट करना होगा। राज्य भी चाहे तो एसजीएसटी कानून के तहत 1 फीसदी टीसीएस लगा सकते हैं। इसका अर्थ है 2 फीसदी टीसीएस कलेक्ट करना होगा।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस –

आज से दिल्ली में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा सकेगा। ऐसा करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है। इसके तहत सभी आरटीओ में ऑनलाइन अप्लीकेशन ली जाएगी। दिल्ली के 13 लाइसेंसिंग ऑफिस 1 अक्टूबर से ई-आरटीओ  घोषित हो गए है। अब पेपर के जरिए अर्जी स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके तहत फीस भी ऑनलाइन ही ली जाएगी।

[amazon_link asins=’B0784BZ5VY,B077PWBC7J,B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’aae16333-c560-11e8-904b-f5f6efc677f8′]

दिल्ली से शिर्डी की फ्लाइट सेवा शुरू – 
दिल्ली से शिर्डी जाने वाले यात्रियों को स्पाइस जेट ने बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 1 आज से शिर्डी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है। आज शिर्डी का एयरपोर्ट 1 साल पूरा कर रहा है। अब शिर्डी से स्पाइस जेट की 4 फ्लाइट हो जाएगी। अभी अलायंस एयर शिर्डी के लिए 3 उड़ान चलता है। ये फ्लाइट दिल्ली से दिन में 12.35 बजे चलेगी और शिर्डी 2.35 बजे पहुंचेगी। वहीं शिर्डी से 3.05 बजे चलकर दिल्ली 4.55 बजे पहुंचेगी।
एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी – 
आज से विमान के ईंधन जिसे एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) भी कहा जाता है की कीमतों में बढ़ोतरी लागू हो गई है। इसमें 2650 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है। 1 किलोलीटर में 1 हजार लीटर होता है। पिछले महीने भी इसके दाम 2,250 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी।