मावल में नये और पुराने शिवसैनिक एक मन और एक दिल से काम में लगे : रवींद्र मिर्लेकर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कोई भी चुनाव हो शिवसैनिक आदेश का इंतजार नहीं करते हैं। धनुषबाण ही शिवसैनिकों का उम्मीदवार होता है। चुनाव की घोषणा होते ही शिवसैनिक काम में जुट जाते हैं। मावल लोकसभा क्षेत्र में भी शिवसैनिक जिस मन से काम में जुटे हैं ऐसे में महायुति की जीत निश्चित है। यह विश्वास शिवसेना उपनेता रवींद्र मिर्लेकर ने व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महायुति के मित्र दल के कार्यकर्ता एकजुटता व एक दिल से काम कर रहे हैं।

मावल लोकसभा सीट से भाजपा-शिवसेना, रिपाइं (ए), राष्ट्रीय समाज पार्टी, शिवसंग्राम, रयत क्रांति संघटना महायुति उम्मीदवार श्रीरंग बारणे के चुनाव प्रचार की जानकारी देने के लिए बुधवार को आयोजित पत्रकार-वार्ता में बोल रहे थे। इस दौरान पिंपरी-चिंचवड़ के संपर्क प्रमुख बालाभाई कदम, महिला संपर्क प्रमुख वैशाली सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महायुति के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने पिछले पांच वर्षों में विकासकार्य किया है। मावल में महायुति की स्थिति अच्छी है। उनके सामने कोई सक्षम उम्मीदवार नहीं है। विरोधी उम्मीदवार के साथ बारणे की तुलना नहीं हो सकती है। हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों ने शिवसैनिक तैयार किए हैं। उनके विचारों से तैयार हुए पुराने शिवसैनिक आशीर्वाद लेकर साथ खड़े हैं और प्रचार में सक्रिय हो गए हैं। जब तक उनमें जान है तब तक शिवसैनिक थक नहीं सकते हैं। शहर में संगठन बढ़ रहा है। पुराने अनुभवी शिवसैनिक और नये शिवसैनिकों में उचित बैलेंस है। नये और पुराने शिवसैनिकों ने एक दिल से काम शुरू किया है। इसकी वजह से विरोधियों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है।  महिला आघाड़ी की पूर्व संघटिका सुनीता चव्हाण ने कहा कि पुराने शिवसैनिक प्रचार में सक्रिय है। हर कोई दिल से काम कर रहे हैं। शिवसैनिकों को किसी के आदेश की जरूरत नहीं है। चुनाव आया कि शिवसैनिक प्रचार में सक्रिय हो जाते हैं। धनुषबाण के लिए सभी एक दिल और एक मन से काम कर रहे हैं।

फोटो कैप्शन : शिवसेना नेता रवींद्र मिर्लेकर ने मोरवाड़ी स्थित होटल घरोंदा में आयोजित पत्रकार-वार्ता में बोलते हुए। इस मौके पर शिवसेना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।