स्‍कूलों में प्रेजेंट सर की जगह बोलना होगा “जय हिंद” या “जय भारत”

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – गुजरात सरकार का शिक्षा विभाग अब बच्‍चों में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए नया न‍ियम बना रहा है। नए साल में स्कूल में हाजि‍री लगाने के लिए यस सर या यस मैम और प्रेजेंट सर या प्रेजेंट मैम की जगह अब जय हिंद या जय भारत बोलना होगा। यह नया फरमान गुजरात का शिक्षा विभाग लेकर आ रहा है। गुजरात सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है। इसी के तहत स्‍कूलों में अब बच्चों को यस सर या प्रेजेन्ट सर की जगह जय हिंद या जय भारत बोलना होगा।

राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा का कहना है कि छात्रों में देशभक्ति की भावना लाने के लिये ये एक श्रेष्ठ रास्ता है। इस बदलाव को लाने के लिए सरकार सोच रही है। इसे लेकर व‍िभाग में चर्चा भी हो चुकी है। बहुत जल्द नोटि‍फिकेशन के तौर पर जारी कर स्कूल में लागू किया जाएगा। सरकार बच्चों में देशप्रेम की भावना को