बेड से सीधा मौत की बाल्टी में गिरा नवजात, अस्पताल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

जयपुर | समाचार ऑनलाइन – राजस्थान के उदयपुर स्थित महाराणा भूपाल अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार शाम बसंती देवी नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन स्टाफ की लापरवाही के चलते बच्चा बेड से नीचे बाल्टी में जा गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आईं और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिस वक़्त यह हादसा हुआ, पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य वहां मौजूद नहीं थे। बच्चे के पिता ने जब उसकी मौत का कारण जानना चाहा, तो उसे डरा-धमकाकर वापस भेज दिया गया।

बच्चे की मां ने बताया कि उसने बच्चे को गिरते हुए देखा था, लेकिन शारीरिक पीड़ा के चलते वह कुछ नहीं कर सकी। वहीं आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए चिकित्सालय अधीक्षक मधुबाला चौहान ने कहा कि नवजात की मौत स्टाफ की लापरवाही से नहीं हुई है। बल्कि नवजात के शरीर में पानी की अधिकता से हुई है। चौहान ने कहा कि अगर अस्पताल की गलती सामने आती है तो मामले की जांच की जाएगी।

येरवडा: कैदियों के बनाये दिये करेंगे घरों को रोशन

पुणे की येरवडा जेल में आज बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का जमावड़ा लगा, ये कलाकार जेल के कैदियों द्वारा बनाये गए साजोसामान की प्रदर्शनी का दीदार करने यहां पहुंचे थे। येरवडा जेल में बंद कैदियों ने ख़ास दिवाली के मौके पर लैंप आदि सजावट का सामान तैयार किया है, जिसकी प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए मुकेश जोशी, सोनाली कुलकर्णी सहित कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।

जेल अधिकारियों के अनुसार, कैदियों ने विभिन्न तरह का सामान बनाया किया है, जैसे कि  दीपक, लैंप, फर्नीचर आदि। गौरतलब है कि पिछले 6 सालों से येरवडा जेल प्रशासन द्वारा इसी तरह कैदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाती है।