होटल व्यवसाय के लिए की 35 लाख की मांग

पुणे : समाचार ऑनलाइन – होटल का व्यवसाय शुरू करने के लिए मायके से 35 लाख रुपए लेकर आने की मांग को लेकर एक विवाहिता को प्रताड़ित किये जाने की वारदात पिंपरी चिंचवड़ के पिंपले सौदागर में सामने आयी है। इस बारे में चिखली पुलिस ने 27 वर्षीय पीड़ित विवाहिता की शिकायत के आधार पर उसके पति दिनेश सुरेश काटे (33) और सास शुभदा सुरेश काटे (दोनों निवासी विश्वशांति कालोनी, पिंपले सौदागर, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चिखली पुलिस के मुताबिक, काटे और उसकी माँ दोनों मिलकर पीड़िता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। तुम सुंदर नहीं हो, तुम्हारे माता- पिता ने शादी में हमारा यथोचित सम्मान नहीं किया। यह कहकर आरोपियों ने होटल व्यवसाय शुरू करने के लिए पीड़िता को अपने मायके से 35 लाख रुपए लाने की मांग की। यही नहीं पैसे नहीं लाने पर उसे साथ रखने से भी मना कर दिया। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने उनके खिलाफ चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।