पुणे जिले के अधिकतम विधायक शरद पवार के साथ

पुणे : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माने जानेवाले पुणे जिले के अधिकतम विधायकों ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ होने की बात कही है। वहीं बारामती में हम 80 वर्ष के योध्दा के साथ ऐसे लिखे हुए फ्लेक्स लगाए गए है। इसलिए अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनने की खुशी कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है।

शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राजनीतिक भुकंप हो गया। हड़कंप तो तब मच गया जब राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के भाजपा समर्थन की जानकारी नहीं होने का खुलासा किया। ऐसे में सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी और परिवार में दरार निर्माण हाेने की बता कही और बारामती में एक ही सन्नाटा फैल गया। अजित पवार ने पार्टी के विरोध में भूमिका लेने के बाद बारामती में भी अजित पवार मुर्दाबाद की घोषणाएं दी गई। शरद पवार के समर्थक एकत्रित आ गए। इसकी पृष्ठभूमि पर बारामती में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया।

पुणे जिले के विधायक शरद पवार के साथ
दरिमियान पुणे जिले के दिलीप मोहिते, अशोक पवार, सुनील शेलके विधायकों ने शरद पवार के साथ होने की बात कही है। जबकि यशवंत माने, दत्तात्रय भरणे इन विधायकों ने प्रतिक्रिया देना टाला है। राकांपा की सांसद एड. वंदना चव्हाण ने कहा है कि किसी भी और कौन सी भी राजनीतिक स्थिति में मैं शरद पवार के साथ ही रहूंगी। अजित पवार ने ऐसी भूमिका क्यों ली इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।