गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत न्यूटन की नहीं भारत की देन : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत न्यूटन ने दिया था ये पूरी दुनिया जानती है. लेकिन न्यूटन से हज़ारों साल पहले लिखे गए हिन्दू धर्म ग्रंथ में गुरुत्वकर्षण का उल्लेख किया गया है. यह दावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया है. इतना ही नहीं बल्कि पूरी फिजिक्स का आधार माने जाने वाले एटम और मॉलिक्यूल वैज्ञानिक ऋषि प्रणव के होने का भी दावा किया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से आयोजित कार्यकर्म में वे दिल्ली में बोल रहे थे. इस कार्यकर्म में सर संघचालक मोहन भागवत और बाबारामदेव भी मौजूद थे.

संस्कृत दुनिया की एकमात्र वैज्ञानिक भाषा   
पोखरियाल ने कहा कि संस्कृत दुनिया की एकमात्र वैज्ञानिक भाषा है ये हमें सिद्ध करना है. इसके लिए आईआईटो और एनआईटी के कुलगुरु और प्राचार्यो से रिसर्च करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपसे अपील है कि और आप इसे पूरा करेंगे इसका मुझे विश्वास है. संस्कृत ईमानदार भाषा है. जल्द ही ये बोलने के लिए इस्तेमल किया जाएगा। यह नासा संस्था ने कहा है. `ऐसे में भविष्य में कम्प्यूटर तभी बचा रहेगा जब वह संस्कृत पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि अनु जैसा कांसेप्ट चरक ऋषि ने दुनिया को दिया।