एनजीओ नहीं अब सरकार चलाएगी बालिका गृह : नीतीश कुमार

पटना | समाचार ऑनलाइन  
मुजफ्फरपुर रेप कांड की घटना से सिख लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  कहा कि,  बिहार में अब से गैर सरकारी संस्थायों (एनजीओ) के हाथ में बालिका गृह के संचालन की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।  अब सरकार की देखरेख में बालिका गृह चलाया जाएगा।  सरकारी भवनों का निर्माण करा कर सरकार की देख रेख में बच्चियों को रखा जाएगा।  सरकारी कर्मचारी अपनी देख रेख में बच्चों को रखेंगे।
[amazon_link asins=’B07F8B2JBG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6c1dc870-9973-11e8-a495-3b9e1119a7ea’]
उधर जंतर मंतर पर विपक्ष के धरने पर नीतीश कुमार ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि, महिलाओं और बच्चीयों के लिए धरने में बैठ कर लोग मुस्कुरा रहे थे।  धरना में बैठे लोग कौन-कौन थे।  यह धरना किस लिए दिया गया था, सब समझ रहे थे।  उन्होंने शरद यादव पर भी हमला बोला।  इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि इस मामले पर सबको बोलने का अधिकार है। राज्यपाल ने अपनी चिंता प्रकट की है।  उन्होंने ने मुझे पत्र लिखा गया है।  राज्यपाल की चिंता स्वभाविक है।