नाइट लाइफ की पूरे महाराष्ट्र में जरूरत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – नाईट लाइफ लोगों की सुविधाओं के साथ रोजगार और राजस्व वृद्धि के लिए भी पूरक है। यह बताकर युवासेना के चीफ आदित्य ठाकरे ने बीती रात पिंपरी चौक में आयोजित आदित्य संवाद के कार्यक्रम में मुंबई जैसी नाइट लाइफ की पूरे महाराष्ट्र में जरूरत रहने की राय जताई। मुंबई के समान लोनावला पर्यटन स्थल में नाइट लाइफ शुरू करने का भरोसा भी उन्होंने लोनावला वासी एक युवक के सवाल के जवाब में दिलाया।
लोकसभा चुनाव की घमासान के बीच युवाओं को अपनी ओर खींचने के लिहाज से पिंपरी चौक में आदित्य सँवाद का आयोजन किया गया था। यहां आदित्य ने स्कूली स्तर पर लड़कियों को आत्मसुरक्षा का सबक सिखाने और बच्चों को गुड टच बैड टच की पहचान कराने हेतु प्रयासरत रहने का भरोसा एक छात्रा के सवाल के जवाब में दिलाया। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे को दोबारा क्यों चुना जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में आदित्य ने बारणे के कामकाज की सराहना की। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार से जुड़े एक सवाल का जवाब देने से बचने की भूमिका भी अपनाई।

इस संवाद के कार्यक्रम में आदित्य ने युवाओं के कई सवालों के जवाब दिए। इसमें पिंपरी चिंचवड शहर से जुड़े शास्तिकर माफी, बीआरटीएस, मेट्रो, नाइट लाइफ, बैलगाड़ी दौड़ से लेकर रोजगार, शिक्षा, महिला सुरक्षा, हिंदुत्व, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कई सवालों का समावेश था। इस दौरान उपस्थित युवाओं के साथ उन्होंने हर एंगल में सेल्फी ली। इसके बाद उनके साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने को लेकर होड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों और पुलिसवालों को उन्हें युवाओं की भीड़ से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस कार्यक्रम के बाद आदित्य ठाकरे ने भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप और महेश लांडगे से मिलकर मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में शिवसेना के प्रत्याशियों के प्रचार का ब्यौरा लिया। पिंपरी चिंचवड मनपा में शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे, भाजपा के महासचिव सारंग कामतेकर आदि मौजूद थे।