निलेश राणे ने गिराया आलोचना का स्तर,  शिवसेना सांसद की फोटो शेयर कर लिखा…

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने एक बार फिर शिवसेना पर जहरीले शब्दों के बाण चलाए हैं. लेकिन इस बार, नीलेश राणे ने हर सीमा को लांघते हुए एक ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद अब वे खुद ही आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं. नीलेश राणे ने शिवसेना सांसद विनायक राउत की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें ‘सुअर’ कहा है.

कोंकण में राणे और शिवसेना के बीच संघर्ष पिछले कई वर्षों से जारी है। इसको लेकर  दोनों का एक-दूसरे के प्रति आक्रामक तेवर रहता है. लेकिन अब आलोचनाओं का स्तर गिरते जा रहा है। अभी तक कटू शब्दों तक ही टिप्पणियाँ सिमित थी, लेकिन अब एक दूसरे को निचा दिखाने के लिए जानवरों की संज्ञा देने की शुरुआत कर दी गई है.

पूर्व सांसद नीलेश राणे ने विनायक राउत की एक तस्वीर साझा करते हुए उनकी आलोचना की और कैप्शन में लिखा कि, “कुछ लोगों ने आज दोपहर को कुदाल के जंगल में एक सुअर को पकड़ा।” लोगों ने नीलेश राणे के इस ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया है। ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे कहा कि “आपके पिता सुसंस्कृत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह हैं, उनके बारे में तो थोड़ा सोंचे”.

बता दें कि एनसीपी नेता अजीत पवार के तत्वावधान में बनी भाजपा सरकार के पतन के बाद विनायक राउत ने भी नीलेश के पिता नारायण को आड़े हाथों लेते उन्हें (नारायण राणे) देवेंद्र फडणवीस की हार के बाद गणित का अध्ययन करने की सलाह दे डाली थी.

राजनीति और कोंकण में राणे परिवार

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में, कुछ व्यक्ति लगातार चर्चा में हैं। इनमें से नारायण राणे एक हैं.  महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नारायण राणे व उनके परिवार का प्रभुत्व  कोंकण एरिया में मजबूत रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों से यह कमजोर होते जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में नारायण राणे खुद हार गए थे. साथ ही, उनके बेटे, नीलेश राणे को 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव दोनों में हारना पड़ा।

visit : punesamachar.com