सुनवाई के लिए नीरव मोदी को लाया गया कोर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में जारी है। बता दें भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 4.30 बजे से सुनवाई हो रही है। इस वक़्त नीरव मोदी भी कोर्ट में मौजूद है।

लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में भारतीय अधिकारियों की ओर से अभियोजन का प्रतिनिधित्व करने वाले टोबी कैडमैन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नीरव मोदी को जमानत मिलने पर हम इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। हम वह सब कुछ करेंगे जिससे वह रिहा न हो सके।

बता दें कि इससे पहले नीरव मोदी की जमानत पर सुनवाई को लेकर भारतीय एजेंसियों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का संयुक्त दल वेस्टमिंस्टर कोर्ट पहुंच चुके है।