कांग्रेस की सरकार में हर दिन होता था नया घोटाला : श्रीकांत शर्मा

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में घोटाले ही घोटाले हुए। कोयला घोटाला, चॉपर घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, हर दिन एक नया घोटाला होता था।

श्रीकांत लखनऊ के सरोजिनी नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन ‘विजय लक्ष्य 2019’ नामक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर जब भी ये सत्ता में आए, गरीबी तो हटी नहीं, लेकिन इनकी अमीरी बेतहाशा बढ़ती रही। वहीं दूसरी ओर मोदी की सरकार है, जिसके पूरे 5 साल के कार्यकाल में 1 पैसे के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा।

ऊजा मंत्री ने कहा, “प्रदेश व केंद्र में आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलने वाली सरकार है। किसानों के हित में हम प्रदेश में 7.24 रुपये प्रति यूनिट लागत की बिजली सिंचाई के लिए सिर्फ 1.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध करा रहे हैं।” इस दौरान उन्होंने लोगों से मोहनलालगंज से पार्टी के प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में 6 मई को भारी मतदान करने की अपील की।