निर्भया गैंग रेप मामला : चार में से एक आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया पुर्नविचार याचिका 

नई दिल्ली, 11 दिसंबर : निर्भया गैंग रेप और हत्या मामले में चारों आरोपियों को फांसी देने की तैयारी शुरू होने की चर्चा है. इन दोषियों में से एक अक्षय फांसी की सजा पर फिर से एक बार विचार करन्बे की मांग की है. नई दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 में गैंग रेप की भयानक घटना घटी थी. इस घटना को लेकर देश भर में खलबली मच गई थी.

इस घटना को लेकर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में 6 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई. 6 में से एक नाबालिग आरोपी अपने दो साल की सजा काट कर बाहर आ गया. एक आरोपी राम सिंह जेल में ही आत्महत्या कर ली. अब मुकेश सिंह, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह जेल में सजा काट रहे है. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में इनका मामला चला. हैदराबाद में हुए गैंग रेप और हत्या मामले के सामने आने के बाद इन चारों आरोपियों की फांसी पर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जाता है तिहार जेल में बंद इन आरोपियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई हैं. जेल पप्रशासन ने कम वजन वाले कैदियों का डमी बनाकर फांसी दी है. डमी 100 किलो बालू भरकर तैयार किया गया था. पुतले को एक घंटे तक लटकाये रखा गया.

दया याचिका से जुड़े कुछ तथ्य

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी के कार्यकाल में 32 दया याचिका पर सुनवाई हुई. इनके 28 की फांसी की सजा बनाये रखी गई. 4 मामलों में माफ़ी दी गई. पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने 1987 से 1992 के बीच सबसे अधिक 44 दया याचिका ख़ारिज की थी.
इससे पहले धनंजय चटर्जी को 14 अगस्त 2006 में फांसी दी गई थी. देश भर के कोर्ट में 400 मामले लंबित है.