हैदराबाद एनकाउंटर पर ‘निर्भया’ की माँ ने दी ‘यह’ प्रतिक्रिया… बेटी के लिए माँगा न्याय  

समाचार ऑनलाइन– हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और मर्डर ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. सभी देशवासियों की मांग थी कि सभी 4 आरोपियों को जल्द-से-जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. आज किसी न किसी तरह देशवासियों की यह इच्छा पूरी हो गई है. तेलंगाना पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया. तेलंगाना पुलिस की इस ‘सिंघम स्टाइल’ की अब हर जगह सराहना की जा रही है.

दिशा का परिवार भी आरोपियों के इस अंत से खुश है. वहीं लगभग 7 साल पहले ऐसे ही क्रूर बलात्कार की शिकार हुई ‘निर्भया’ को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है. परन्तु देश की दूसरी बेटी को मिले न्याय को लेकर निर्भया की माँ तेलंगाना पुलिस के एक्शन को सलाम कर रही हैं. साथ ही जल्द अपनी बेटी को न्याय देने की मांग कर रही हैं. दरिंदों के हाथों बुरी तरह से प्रताड़ित होने के बाद निर्भया की मौत हो गई थी. अब उनकी माँ अपनी बेटी के हत्यारों को तुरंत फांसी देने की विनती कर रही हैं.

निर्भय की माँ ने रुंधे गले से बताया कि, ‘पिछले सात सालों से, मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हूं. अदालत के चक्कर काट रही हूँ. मानवाधिकार का हवाला देकर उन्हें फांसी नहीं दी जा रही है. यही कारण है कि हैदराबाद में जो हुआ उससे मैं बहुत खुश हूं. पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इसके विपरीत, उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है. ऐसी कार्रवाई की आज जरूरत है. हर किसी ने इस बात को समझ लेना चाहिए कि जो जैसा गुनाह करता है, उसे वैसी ही सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुई घटना से सरकार, दिल्ली पुलिस और अदालत को उचित सबक लेने की जरूरत है.

पीड़िता की बहन ने कहा है कि हैदराबाद के ‘दिशा’ मामले में आरोपियों का एनकाउंटर देश के सामने एक उदाहरण की तरह रखा जाना चाहिए.

वहीं ‘दिशा’ के पिता ने कहा है कि, अब, मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है.

कुछ लोगों ने जताई आपत्ति

इस बीच, कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. वंचित बहुजन गठबंधन के नेता प्रकाश अंबेडकर और शिवसेना नेता नीलम गोरहे ने मुठभेड़ की जांच की मांग की है. वहीं विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने भी मुठभेड़ अनुचित ठहराया है.

visit : punesamachar.com