‘सियाचिन वारियर्स’ के लिए नितेश-अश्विनी साथ-साथ

मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार नितेश तिवारी अपनी पत्नी व फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ मिलकर भारतीय सेना पर आधारित फिल्म ‘सियाचिन वारियर्स’ बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म साल 2016 में सियाचिन हिमस्खलन की वास्तविक कहानी पर आधारित है। इसके माध्यम से 21000 फुट की ऊंचाई पर मौसम के कारण भारतीय सैनिक किस तरह से खतरों का सामना करते हैं, उसे दिखाया जाएगा।

‘सियाचिन वारियर्स’ का निर्देशन संजय शेखर शेट्टी करेंगे। नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी महावीर जैन के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

इस बारे में नितेश ने कहा, “इस फिल्म के जरिए मैं अपने देश के बहादुरों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। सियाचिन की कहानी प्रेरणात्मक होने के साथ ही देश के प्रति बहादुरी, देशभक्ति और प्रेम को परिभाषित करता है। यह फिल्म वर्दी में उन जांबाजों के बारे में बताता है जो अपनी जान को खतरे में डाल हमारी सुरक्षा करते हैं। हमें उम्मीद है कि यह कहानी देश के हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।”

फिल्म के लेखक पीयूष गुप्ता और गौतम वेद हैं।