नितिन गडकरी, ओवैसी समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट,महाराष्ट्र में अब तक हुआ इतना प्रतिशत मतदान

नागपुर : समाचार ऑनलाइन – देश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल और अन्य कई राज्य में मतदान शुरू हो गए है। महाराष्ट्र के पहले चरण के मतदान में सात सीटों की वोटिंग की जा रही है। पहले चरण के चुनाव में लोगों का उत्साह दिख रहा है। कई जगह सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें मतदान केंद्र पर दिख रही है।

पहले चरण के मतदान में केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजिजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के किस्मत आजमाई जा रही है। ओवैसी, गडकरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही कई जगह ईवीएम की शिकायतें भी मिली है।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट –
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!

बता दें कि पहले चरण की 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के भंडरा-गोंदिया में सुबह 9 बजे तक नौ प्रतिशत हुआ है।