मनपा खरीदेगी साढे 12 करोड़ की दवाइयां

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मनपा की क्लीनिक व हॉस्पिटल के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपए की दवा व सामान खरीदे जाएंगे। इससे जुड़े प्रस्ताव को आगामी स्थायी समिति की बैठक में रखा गया है। इससे पहले हुए 4 करोड़ रुपए की दवा खरीदी के प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा गया है।

मनपा के क्लीनिक, हॉस्पिटल के लिए दो वर्ष की अवधि में आवश्यकतानुसार व तुरंत दवाइंया, सामान की खरीदी के लिए 2018-19 में  11 करोड़ 50 लाख के सुधारित इस्टीमेट को स्थायी समिति ने 18 जुलाई 2018 की सभा में मंजूरी दी थी। इन दवाइयों की खरीदी की समयसीमा 28 नवंबर 2018 को समाप्त हो गई, लेकिन नई दवाइयों की खरीदी होने तक इसकी अवधि बढ़ा दी गई थी। लोकससभा आधारसंहिता की वजह से 2019-20 के बजट के प्रावधान में दवाइयां व सामान खरीदी के लिए स्थायी समिति में मंजूरी किए प्रस्ताव नहीं रखे गए।

प्रस्ताव को स्थायी समिति में रखा गया
वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में दवा खरीदी के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। हॉस्पिटल की सेवा में परेशानी उत्पन्न न हो इसलिए पुराने टेंडर की बढ़ाई गई समयसीमा से 2 करोड़ 13 लाख 86 हजार 698 रुपए खर्च हुए है। जबकि 2 करोड़ 82 लाख 48 हजार 366 रुपए का सप्लाई आदेश जारी किया गया है। इस टेंडर के अनुसार इस वित्त वर्ष में 4 करोड़ 96 लाख 35 हजार 366 रुपए खर्च हुए है। इन कार्यो को कार्य के बाद मंजूरी दिलाने और प्रस्तावित 12 करोड़ 50 लाख के खर्च के प्रावधान को स्थायी समिति के समक्ष रखा गया है।