मेक्सिको हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विस्फोटक का कोई निशान नहीं

मेक्सिको सिटी, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के मलबे में विस्फोटकों का कोई निशान नहीं पाया गया। इस दुर्घटना में प्यूबला की गवर्नर मारथा एरिका अलोंसो, उनके पति सीनेटर व पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो वैले और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

‘एफे’ ने सार्वजनिक सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा सचिव अल्फोंसो दुराजो के हवाले से बताया कि मैक्सिको नौसेना के सचिवालय की ओर से कहा गया है कि विशेषज्ञों को विमान के अवशेषों की जांच में ऐसा कोई विस्फोटक या पदार्थ नहीं मिला जो दुर्घटना का कारण हो सकता है।

दुर्घटनाग्रस्त स्थल से डेटा रिकॉडिर्ंग डिवाइस बरामद कर लिया गया है। सोमवार को दुराजो ने कहा कि विमान पुएब्ला हवाईअड्डे से करीब तीन समुद्री मील की दूरी पर था कि तभी उसमें कोई खराबी आ गई और वह दुर्घटना का शिकार हो गया। खराबी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।