अमेरिका में हुए गरबा कार्यक्रम में भारतीयों को NO ENTRY 

वडोदरा : समाचार ऑनलाइन – भारत में नवरात्री पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान भारत के कई शहरों में गरबा और डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गरबा व डांडिया का आयोजन किया जाता है। लेकिन अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन सभी हैरान हो गए। गुजरात के जाने माने खगोल भौतिकवैज्ञानिक करण जानी जो अमेरिका में रहते है उन्हें वहां पर आयोजित गरबा के कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया गया ।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’766055f5-d061-11e8-a0bd-6356d7de85f2′]

कार्यक्रम में शामिल नहीं करने का जब कारण पूछा गया तब बहुत ही बेतुका जवाब देते हुए आयोजनकर्ताओं ने कहा कि उनका सरनेम हिंदू जैसा नहीं लग रहा इसलिए उन्हें कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिलेगी। यह घटना शुक्रवार को हुई जब वैज्ञानिक करण जानी और उनके तीन दोस्तों को गरबे में शामिल नहीं होने दिया गया।

अन्यायकारी कार्रवाई के खिलाफ तपती धूप में दिव्यांगों का आंदोलन

[amazon_link asins=’B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’87be97d3-d061-11e8-965d-c3a8c0e83f44′]

कारण जानी 29 वर्षीय है और 2016 से अमेरिका की एक कंपनी में काम कर रहे है। करण ने इस बात की पूरी जानकारी खुद अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से दी। करण ने कहा कि, वह इसी वेन्यू पर पिछले कई साल से गरबा में भाग ले रहे है  लेकिन कभी कोई समस्या नहीं हुई। करण ने आगे लिखा है कि उन्होंने गुजराती आयोजनकर्ताओं से इस बारे में बात की है लेकिन उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया।

[amazon_link asins=’B01LX3A7CC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8fcaaea9-d061-11e8-9fec-23f068701eb0′]

पोस्ट में करण ने यह भी बताया कि, कैसे उन्हें और उनके दोस्तों को नॉन-हिंदू कह कर वहां से निकाल दिया गया जबकि वहां कई ऐसे लोग मौजूद थे जो भारतीय भी नहीं थे।