अब से नहीं छापे जाएंगे निमंत्रण पत्र, न दी जायेगी कोई ट्रॉफी

खर्च में बचत के लिहाज से स्थायी समिति ने किया फैसला

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

विभिन्न खेल प्रतियोगिता, सम्मान, पुरस्कार वितरण, उदघाटन, भूमिपूजन आदि समारोहों के निमंत्रण पत्र की छपाई और ट्रॉफी वितरण पर होनेवाले भारी खर्च में कटौती का फैसला स्थायी समिति ने किया है। इनपर सालाना तकरीबन 20 लाख रुपए खर्च होते हैं। बुधवार को संपन्न हुई इस सभा में निमंत्रण पत्र छापने की बजाय कंप्यूटर प्रिंट और ट्रॉफी की बजाय पुस्तक या पौधा इस्तेमाल करने का फैसला किया गया।

हांलाकि मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में होनेवाले बड़े समारोहों को इस फैसले में अपवाद रखा गया है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्थायी समिति की इस सभा की अध्यक्षता समिति सभापति ममता गायकवाड़ ने की। इस सभा में विविध विकास सम्बन्धी तकरीबन 20 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई। इसमें पीएमपीएमएल को संचालन घाटे की पूर्ति के तौर पर साढ़े सात करोड़ रुपये, प्राधिकरण रावेत में अत्याधुनिक शवदाहिनी शुरू करने 4 करोड़ 79 लाख रुपए, वाईसीएम हॉस्पिटल के आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर के नवीनीकरण हेतु एक करोड़ 17 लाख रुपये खर्च का समावेश है।

इस सभा में प्राधिकरण के सेक्टर नम्बर 27 में संत तुकाराम महाराज उद्यान के पास स्व. यशवंतराव चव्हाण का स्मारक बनाने के लिए यशवंतराव चव्हाण स्मारक समिति को 5 करोड़ 78 लाख 61 हजार रुपए देने का फैसला किया गया। ऐन मौके पर पेश किए इन प्रस्ताव को मंजूरी देकर अंतिम मंजूरी के लिए सर्व साधारण सभा के समक्ष भेजने का फैसला किया गया।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, मनपा की विकास परियोजनाओं के उदघाटन व भूमिपूजन, पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोहों के निमंत्रण पत्र छपाई और सम्मानचिन्ह खरीदने पर सालभर भारी खर्च किया जाता है। सालाना इस पर 20 लाख रुपये खर्च होने की जानकारी स्थायी समिति की सभा में सामने आई। इस खर्च में कटौती करने के लिहाज से अब से निमंत्रण पत्र की बजाय कंप्यूटर प्रिंट और ट्रॉफी की बजाय पुस्तक या पौधे देने की परंपरा शुरू करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही प्रभाग स्तर पर नजरअंदाज की जानेवाली अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को गति देने के लिहाज से इस पूरी कार्रवाई को मनपा मुख्यालय स्तर पर ऑपरेट करने और उसपर नियंत्रण रखने का फैसला भी किया गया। इस बारे में सत्ताधारी भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने स्थायी समिति को निर्देशित किया था, यह जानकारी वरिष्ठ नगरसेवक विलास मड़ेगीरी ने संवाददाताओं को दी।