बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसा कोई मुद्दा नहीं : सनी देओल

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अपनी आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना… फिर से’ के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान जब सनी देओल से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि नेपोटिज्म जैसा कोई मुद्दा है। मैं केवल इसलिए इंडस्ट्री में नहीं टिका हूं कि मेरे पिता ने मुझे लॉन्च किया है। मेरे अंदर कुछ टैलेंट होगा इसलिए यहां तक पहुंचा हूं। सारे स्टार किड्स सफल नहीं होते हैं।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4e4352ec-aa84-11e8-8ba9-6f2ebef7ea8a’]
सनी देओल ने कहा कि जो लोग कमजोर होते हैं और कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं वही गुस्से में ऐसी बातें करते हैं, दूसरों पर निशाना साधते हैं लेकिन खुद को और अच्छा करने की कोशिश नहीं करते। नेपोटिज्म पर इतना ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इस मुद्दे पर क्यों बात की जा रही है मुझे तो यह समझ में नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि नेपोटिज्म पर सबसे पहले कंगना रनौत ने बहस छेड़ी थी। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाकर कंगना ने उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। तब से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस हो रही है।