अब नहीं होगा ATM फ्रॉड!, 10 हज़ार से ज्यादा पैसे निकालने पर डालना होगा ओटीपी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बढ़ती टेक्नोलॉजी के दुनिया में साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ते जा रहा है। हैकर लोगों की निजी जानकारी, गुप्त डेटा का इस्तेमाल कर फ्रॉड कर रहा है। इससे बचने के लिए कैनरा बैंक ने एक नई शुरुवात की है। दरअसल एटीएम धोखाधड़ी को कम करने के लिए बैंक ने अब पिन के अलावा ओटीपी ( वन टाइम पासवर्ड) की शुरुआत की गई है।

इसके मुताबिक अगर आप एक दिन में एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पिन के अतिरिक्त ओटीपी भी डालना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी सुविधा की शुरुआत की है। सूत्र के मुताबिक, इसे अभी केवल कैनरा बैंक ने ही शुरू किया है। सुरक्षा की दुर्ष्टिकोण से आगे भविष्य में इस फैसले को दूसरे बैंक भी अपनाएंगे।

इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि आरबीआई के निर्देश का सभी बैंकों को पालन करना होगा। आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एटीएम फ्रॉड रोकना होगा। इससे पहले एटीएम धोखाधड़ी को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी ने कुछ उपाय सुझाए थे। जिसमें दो एटीएम ट्रांजैक्शन के बीच में छह से 12 घंटे का समय रखने का सुझाव दिया था।

लगातार बढ़ रहे हैं एटीएम फ्रॉड –
– एटीएम फ्रॉड की बात करें, तो साल 2018-19 के दौरान दिल्ली में 179 एटीएम फ्रॉड के केस दर्ज किए गए थे।
– दिल्ली और महाराष्ट्र से करीब 233 एटीएम धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।
– साल 2018-19 में देशभर में 980 एटीएम फ्रॉड के मामले सामने आए। बता दें कि पिछले साल यह आंकड़ा 911 ही था।