अब ATM Card की जरुरत नहीं फिंगरप्रिंट से निकलेंगे पैसे 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जमाना बदल रहा है और जमाने के साथ-साथ तकनीकें भी बदल रही है। पहले पैसे निकलने के लिए बैंक जाना पड़ता था। इसके बाद एटीएम आया जिससे लोगों की परेशानी पूरी तरह से चली गई। लकिन इसके बाद भी एटीएम कार्ड या पिन चोरी होने का खतरा होता था। पर अब बैंक कुछ ऐसा लाने जा रहा है जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे।

सरकार के निर्देश अनुसार अब एक नए तरह का एटीएम कार्ड बनाया जायेगा। दरअसल यस बैंक एक नया स्टार्टअप करने जा रहा है जो आम जनता के लिए बहुत ही लाभदाय होगा। दरअसल अब यस बैंक मोदी सरकार के निर्देश अनुसार एक ऐसा एटीएम तैयार करने जा रही है जिसे इस्तेमाल करने करने के लिए न तो आपको कार्ड की जरुरत होगी न ही पिन की जरुरत पड़ेगी।

अब आप यह सोच रहेंगे कि बिना किसी कार्ड और बिना पिन के कैसे पैसे निकालेंगे। तो आपको बता दे इस एटीएम को हम अपने फिंगरप्रिंट से ऑपरेट कर सकेंगे। इस नई तकनीक से लोगों की कई परेशानियां कम हो जाएंगी।