नकली नोट देकर कोई नहीं लगा पाएगा चूना, आरबीआई शुरू करने वाला है ये खास उपाय

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इन दिनों नकली नोट के मार्केट में बढ़ते सर्कुलेशन से हर कोई परेशान है और नकली नोटों को पहचानना हर किसी के बस की बात नहीं है।यही वजह है कि कई बार लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। नकली नोटों के चलन से परेशान सरकार जल्द एक डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द एक मोबाइल फोन से नकली नोटों की पहचान के लिए ऐप बनाने की तैयारी कर रही है। इस ऐप को बनाने की जिम्मेदारी आरबीआई को सौंपी गई है।

ऐप के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि नकली नोट की पहचान के लिए ऐप बनाने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिकारी का कहना है कि एजेंसी का चयन होते ही ऐप के तैयार होने की जानकारी मिल जाएगी। एक बार ऐप तैयार होने के बाद कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन के जरिए ऐप की मदद से नकली नोटों की पहचान कर सकेगा।

खासरूप से दृष्टिहीनों के लिए होगा ऐप
भारतीय रिजर्व बैंक नोट पहचानने के लिए उद्देश्य से दृष्टिहीनों के लिए एक विशेष ऐप बना रहा है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, दृष्टिहीनों के लिए बन रहे इस ऐप में भी नकली नोट पहचानने की सुविधा प्रदान की जा सकती है। दृष्टिहीनों के लिए बन रहा ऐप बताएगा कि यह नोट भारतीय है और कितने रुपए का है।