उत्तर कोरिया के शीर्ष वार्ताकार किम योंग चोल वाशिंगटन पहुंचे

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर कोरिया के शीर्ष वार्ताकारों में से एक किम योंग चोल वाशिंगटन पहुंच गए हैं। वह किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप की संभावित दूसरी बैठक से पहले यहां अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करेंग। दक्षिण कोरियाई रिपोर्टों का कहना है कि बीजिंग के रास्ते वाशिंगटन पहुंचे किम योंग चोल के पास ट्रंप के लिए किम जोंग का दूसरा खत भी है।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, वह शुक्रवार को विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात कर सकते हैं। बीबीसी के मुताबिक, ऐसे अटकलें भी हैं कि ट्रंप और किम जोंग की दूसरी बैठक वियतनाम में हो सकती है।