रातभर खेला ‘PUBG’ की अगली ‘सुबह’ ही नहीं देख पाया, एक और युवा की गई ‘जान’

जम्मू-कश्मीर : समाचार ऑनलाइन – सिर्फ थोड़े से मनोरंजन के लिए बने PUBG गेम और TikTok वीडियोज ने देश में इसका मकसद ही बदल कर रख दिया है. युवा वर्ग आए दिन इनके चक्कर में आकर या तो अपना भविष्य दांव पर लगा रहे हैं या फिर अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. अब इनमें से एक, PUBG गेम के चक्कर में एक और किशोर ने अपनी जान गंवा दी है. यह मामला जम्मू-कश्मीर का है.

बता दें कि इस गेम को लेकर युवावर्ग के पैरेंट्स पहले से ही घबराए हुए हैं, ओर लगातार हों रही इस तरह की घटनाओं ने उनके डर को और बढा दिया है.

रातभर खेलता रहा था गेम, राज्य का पहला ऐसा मामला

बता दें कि यह मामला श्रीनगर का है, जहाँ पर एक 19 साल के किशोर असीम बशीर की PUBG गेम खेलते हुए अचानक मौत हो गई है. यह मामला गुरुवार का है, जब वह अपने दोस्त के घर श्रीनगर के पास चानापोरा इलाके में गया था. वहां रात में उसने इतना PUBG खेला कि अगले दिन का सबेरा ही नहीं देख पाया. यह बात का खुलासा तब हुआ जब वह सुबह नास्ता करने नहीं पहुंचा. यह घटना 25 और 26 जुलाई की रात की है. असीम के दोस्त के पैरेंट्स ने जब रूम में देखा तो वह अचेत पड़ा था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है कि राज्य में PUBG गेम के कारण हुई मौत का, यह पहला मामला है

पिछले कुछ दिनों में PUBG के चक्कर में इन्होंने भी गंवाई अपनी जान

1- मध्य प्रदेश के नीमच में फुरकान कुरैशी नामक युवक ने लगातार 6 घंटे पबजी खेला, जिसके बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.

2- 26 मार्च को ही तेलंगाना में एक 20 साल का युवा लगातार 45 दिनों से पबजी खेल रहा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.

3- मुंबई में एक 18 साल का युवक पबजी खेलने के लिए अपने घरवालों से महंगा मोबाइल फोन खरीदकर देने की मांग कर रहा था. जब परिजनों ने फोन देने से इंकार कर दिया तो युवक ने गुस्से में आत्महत्या कर ली.

4- दिल्ली के वसंत विहार इलाके के किशोर को पबजी की ऐसी लत थी कि उसने मां बाप की ही हत्या कर दी., क्योंकि उन्होंने उसे पबजी खेलने से मना कर दिया था