तीन नहीं गत 30 सालों के कामकाज की जांच हो

पिंपरी। सँवाददाता – भाजपा द्वारा अपने शासनकाल में पूरे राज्य में 33 करोड़ वृक्षारोपण का दावा किया है। इस वृक्षारोपण और उसके लिए किए गए खर्च पर संदेह जताते हुए मौजूदा वनमंत्री संजय राठौड़ ने जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा द्वारा किये जा रहे दावे में पिंपरी चिंचवड़ शहर में भी तीन सालों में डेढ़ लाख वृक्षारोपण शामिल है। इस ओर ध्यानाकर्षित करने पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण जगताप ने चुनौती दी कि, राज्य की महाविकास आघाडी भले ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा में भाजपा के तीन साल के कामकाज की जांच कराए। मगर इसके साथ ही पिछले 30 सालों के कामकाज की भी जांच कराएं।
पिंपरी स्थित मोरवाडी में भाजपा कार्यालय में एक सँवाददाता सम्मेलन में विधायक जगताप ने उक्त चुनौती दी है। इससे पहले पार्टी नगरसेवकों और पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें भूतपूर्व महापौरों समेत पदाधिकारी और नगरसेवक बड़ी संख्या में अनुपस्थित थे। उनकी अनुपस्थिति विधायक जगताप को खूब खली उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। पद चाहिए तब सभी भीड़ जुटाकर इकट्ठा होते हैं, मगर पार्टी की बैठकों, कार्यक्रमों के लिए उनके पास वक्त नहीं होता। बहरहाल इस सँवाददाता सम्मेलन में पार्टी के शहराध्यक्ष विधायक महेश लांडगे, सांसद अमर साबले, सभागृह नेता नामदेव ढाके, वरिष्ठ नेता एकनाथ पवार, सदाशिव खाडे, उमा खापरे, बाबू नायर, सीमा सावले आदि उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि, पिंपरी चिंचवड़ मनपा में भाजपा की सत्ता आने के बाद से मनपा में भ्रष्टाचार बढ़ा है। कई विकासकामों, परियोजनाओं में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। इस तरह के आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं। उसी में राज्य सरकार ने वृक्षारोपण के दावे पर संदेह जताकर जांच के आदेश दिए हैं। इस पृष्ठभूमि पर पूछे गए सवाल के जवाब में विधायक जगताप ने सँवाददाताओं की गई बातचीत में कहा कि, मनपा ने डेढ़ लाख पेड़ लगाए हैं, साथ ही पांच साल तक उनके संवर्धन के जिम्मा भी संबंधित ठेकेदारों को सौंपा गया है। अगर राज्य सरकार को वृक्षारोपण की जांच करनी ही हो तो बेझिझक करें। साथ ही हमारे तीन साल के शासनकाल के कामकाज की भी जांच कराएं। हमारा कोई पदाधिकारी किसी भी गड़बड़ घोटाला में लिप्त नहीं मिलेगा। यह दावा करने के साथ ही भाजपा के तीन के साल के साथ ही मनपा में गत 30 सालों के कामकाज की जांच कराने की चुनौती दी है।