वायु प्रदूषण फैलाने वाले 55 भंगार व्यवसायियों को नोटिस

चिखली : समाचार ऑनलाइन – चिखली, मोशी व कुदलवाड़ी में वायु प्रदूषण फैलाने वाले 55 भंगार व्यवसायियों को मनपा ने नोटिस भेजा है। नोटिस में भंगार गोदामों को हटाने का निर्देश दिया गया है। मनपा अधिकारियों ने ऐसे भंगार गोदामों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस बंदोबस्त देने की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बंदोबस्त मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी मनपा के डिप्टी इंजीनियर विजय भोजने ने दी।

महीने भर पहले चिखली की एक कंपनी में आग लग गई थी। इसके कारण रिवर रेसीडेंसी के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विधायक महेश लांडगे ने अधिकारियों के साथ परिसर का दौरा किया था। चिखली, मोशी व कुदलवाड़ी परिसर में भंगार व्यवसायी अनुपयोगी वस्तुओं को जलाकर ठिकाने लगाते हैं। इसकी वजह से परिसर में धुआं और दुर्गंध फैलता है। इसके कारण यहां के नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक महेश लांडगे ने वायु प्रदूषण फैलाने वाले भंगार व्यवसायियों को मनपा की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं बंद कर भंगार व्यवसाय को बंद कराने का निर्देश दिया था।

इसके बाद मनपा ने वायु प्रदूषण करने वाले भंगार व्यवसायियों को नोटिस भेजने की शुरूआत की। 5 नवंबर से अब तक 55 भंगार व्यवसायियों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में भंगार गोदामों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। चिखली, मोशी व कुदलवाड़ी में बड़ी संख्या में आवासीय कॉलोनी है। इस परिसर में भंगार, पुरानी वस्तुएं, प्लास्टिक की वस्तुओं को इकट्ठा करने वाले व्यवसायी हैं। इनकी बड़ी संख्या में गोदाम हैं। व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए अनुपयोगी सामानों को जलाकर ठिकाने लगाया जाता है। इसकी वजह से इसका धुआं और दुर्गंध परिसर में फैलती है। इससे नागरिकों को भारी परेशानी होती है। नागरिकों को अलग-अलग तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।