पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ‘टेक ऑफ’ की अधिसूचना जारी

पुणे। समाचार ऑनलाइन

पुरंदर तालुका में नियोजित छत्रपति संभाजीराजे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ‘टेक ऑफ’ की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसके लिए जरूरी 2832 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए एमडीसी याने महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को विशेष नियोजन प्राधिकरण याने एसपीए का दर्जा भी दिया गया है। पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू करने की दिशा में उठाया गया यह महत्वपूर्ण और बड़ा कदम बताया जा रहा है।

इस नियोजित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ी बाधा साबित रक्षा विभाग की अनुमति मिलने के सालभर बाद एमडीसी ने इसके लिए वित्त, नागरी विमान निदेशालय, गृह, नीति आयोग आदि की अनुमति हासिल की जा चुकी है। हांलाकि राज्य सरकार के स्तर पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होनी बाकी थी, आखिरकार सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही एमडीसी को विशेष नियोजन प्राधिकरण का दर्जा भी प्रदान किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब एमडीसी द्वारा जल्द ही किसानों को दिये जाने वाले मुआवजे का पैकेज निश्चित किया जाएगा। इससे पहले पुणे के जिलाधिकारी ने पुरंदर के उन गांवों में जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है जिनमें एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहित की जानी है।