अब समुद्र के रास्ते भारत पर हो सकता है हमला : नौसेना


नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान अब भारतीय नौसेना प्रमुख सुनील लांबा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि समुद्र के रास्ते आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि इसके लिए आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

सुनील लांबा ने कहा कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि समुद्र के रास्ते अलग-अलग तरीकों से आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐसा रिपोर्ट उनके पास है। आगे उन्होंने कहा कि भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश रची जा रही है। लाम्बा ने कहा कि भारत एक देश द्वारा प्रायोजित इस आतंकवाद का कहीं ज़्यादा गंभीर रूप झेल रहा है। हम सभी ने तीन हफ्ते पहले ही जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले का भयावह रूप देखा है। यह हिंसा उन आतंकवादियों द्वारा की गई थी। जिन्हें उस देश का समर्थन हासिल है। जो भारत को अस्थिर करना चाहता है। नौसेना के प्रमुख सुनील लांबा ने कहा कि आतंकवादी तेजी से विकसित हो रहे हैं और नए खतरों से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान लगातार काम कर रहे हैं।


https://twitter.com/ANI/status/1102790770182901765

आतंकियों को दी जा रही है ट्रेनिंग –
हालिया खुफिया रिपोर्टों में समुद्र के रास्ते आतंकी हमले का अलर्ट है। इसके लिए बकायदा पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के अफसर आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन अपने नए रिक्रूट्स को वॉटर कॉम्बैट स्किल्स की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवादी संगठन पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं। आतंक का यह विशेष ‘ब्रांड’ निकट भविष्य में एक वैश्विक समस्या बन सकता है। यह आवश्यक है कि वैश्विक समुदाय अपने सभी रूपों में आतंकवाद को समाप्‍त करने के लिए कार्य करे।