एसी कोच में अब इन सामान की चोरी पर कोच अटेंडेंट या कॉन्ट्रेक्टर होंगे जिम्मेदार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में बेडरोल चोरी होने की बढ़ती समस्या से निजात पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत रेलवे ने स्टाफ को निर्देश दिया है कि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के आधा घंटे पहले ही वो यात्रियों से कंबल और चादर लेना शुरू कर दें। एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में लोकसभा में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लिखित जवाब में कहा था कि एसी ट्रेन में कंबल और चादर चोरी की शिकायतें उनके सामने आई है।

पिछले कुछ सालों में रेलवे के सामान जैसे कि कंबल, चादर, टॉवेल, पंखें और लाइट की चोरी की शिकायतें बढ़ रही हैं। गोहेन ने कहा कि मंत्रालय ने कोच अटेंडेंट को कहा है कि वो रेल यात्रियों से ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के 30 मिनट पहले ही बेड रोल जमा करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि अगर कोई चीज गुम होती है तो इसकी भरपाई कोच अटेंडेंट या उसके कॉन्ट्रेक्टर से वसूली जाएगी।

रेल मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कंबल और चादर चोरी के आरोप में 7 यात्रियों और 3 रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। हाल ही में रेलवे के अधिकारी ने जानकारी दी थी कि पूरे देश में ट्रेन के एसी कोच से करीब 21,72,246 आयटम चोरी हो गए। इसमें 12,83,415 टॉवेल, 4,71,077 चादर और 3,14,952 तकिए का कवर चुरा लिए गए। यही नहीं रेलवे में 56,287 तकिए और 46,515 कंबल गायब हैं।

कुल मिलाकर करीब 14 करोड़ रुपए का सामान गायब हुआ था। अभी हर दिन ट्रेन के एसी कोच में 3.9 लिनेन यात्रियों को दिए जाते हैं। इस सेट में 2 चादर, 1 तौलिया, एक तकिया और एक कंबल होता है। कई बार कोच अटेंडेंट पर भी सामान चोरी करने और उसे बेचने के आरोप लगते हैं।