अब चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा में कलह की खबर, शाजिया इल्मी ने भेदभाव का लगाया आरोप 

नई दिल्ली, 25 दिसंबर : जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है, दिल्ली के राजनीतिक गलियारे से नई-नई खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाकर भाजपा में गई साजिया इल्मी ने अब भारतीय जनता पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाया है. शाजिया ने साफ साफ  पार्टी में नेताओं से कहा है कि उनके साथ लगातार किये जा रहे पक्षपात को अब वह बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मामले में पार्टी के बड़े नेताओं ने साजिया को भरोसा दिया है कि उनकी शिकायत का संज्ञान लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री से मिलने नहीं देने का आरोप लगाया

 

शाजिया ने अपने नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ कर भाजपा के दूसरे उपाध्यक्ष और पदाधिकारियों का पास बनवाया गया लेकिन लेकिन मेरे लिए एसपीजी क्लीयरेंस वाला पास नहीं बनवाया गया. बता दे कि शाजिया  दिल्ली भाजपा की उपाध्यक्ष और पार्टी की प्रवक्ता है.